Wednesday, December 26, 2018

RPF Constable Ancillary Recruitment 2018-19 Apply Online - detail in Hindi

आज हम आपके लिए एक नई गवर्नमेंट जॉब यानी कि सरकारी नोकरी की जानकारी लेकर आता हूं तो चलिए बात करते है इस जॉब के बारे में और में आपको बता देना चाहता हूं कि इंडिया की यह पहली वेप्साइट है जो आपको हिंदी में नोकरी की जानकारी दे रही है। और साथ में बिजनेस आइडिया भी दे रही है तो इस वेबसाइट को शेयर जरुर करे ताकि किसी जरूरत मंद कि हेल्प हो जाए।

RPF क्या है ?

RPF का मतलब होता है railway protection force और में आपको बताना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि यह शेयर करने लायक है तो जरूर शेयर करे
RPF requirement 2018/19
RPF constable requirement 2018/19

RPF में भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करे ?

इस RPF की भर्ती में फॉर्म भरने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इस RPF की जॉब यानी की नोकरी में लड़कियां और लड़के दोनों अप्लाई कर सकते है।

total vacancy :- 798

salary (पगार) :-
पगार आप नीचे देख सकते हो...

  • Water Carrier, Safaiwala, Washer Man, Barber, Mali :- 21,700

  • Tailor & Cobbler :- 19,900

age limit :- अगर हम उम्र की बात करे तो आपकी उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए और अगर आप SC/ST में आते हो तो 5 साल की छूट दी जाएगी और अगर आप  OBC कैटेगरी में है तो आपको 3 साल की छूट दी जाएगी।


RPF requirement - trade wise vacancy - 798 Post 

  • constable (mali) :- 7 posts
  • constable (barber) :- 49 posts
  • constable (washerman) :- 49 posts
  • constable (Safaiwala) :- 199 posts
  • constable (watte carrier) :- 452 posts
  • tailor :- 20 posts
  • cobbler :- 22 posts

education qualification :- एसएसएलसी / मैट्रिक एक मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सहायक) से केवल मान्य होगा। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने वालों को आवेदन नहीं करना चाहिए । 10th pass 

how to pay application fees :- Online fee payment आप net banking या credit/debit card से कर सकते है

offline fee payment आप sbi चलान या पोस्ट ऑफिस चलान के द्वारा कर सकते हो।

How to apply :- इस RPF की जॉब या नौकरी के लिए आप को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

physical standard :- 

  • UR/OBC :-

Hight (M) 165 cms (F) 157 cms
cheast (only M) 80-85 cms


  • SC/ST :- 

Hight (M) 160 cms (F) 152 cms
cheast (only M) 76.2 - 81.2 cms

selection process :-

  1. computer base test
  2. physical efficiency test & physical measurement test
  3. documents verification


important dates :- 

  • online registration start date :- 1/1/2019
  • online registration last date :- 30/1/2019
  • last date of submit application fee :- Online : 1/2/2019 & offline 2/2/2019
  • computer based test (CBT) :- Feb-Mar 2019


important link :-

Note :- उपर दी गई लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको i am note a robot पे क्लिक करना होगा उसके बाद आपको 6 सेकंड वैट करना होगा उसके बाद आपको get a link पे क्लिक करना होगा।

अगर आपको ऐसी ही गवर्नमेंट जॉब यानी कि सरकारी नौकरी की जानकारी हिंदी में चाहते है तो हमारा इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करले और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ताकि किसी जरूरत मंद कि हेल्प हो जाए तो शेयर करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment