Saturday, December 22, 2018

LOL meaning explain in hindi

हम वॉट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर कई बार लोल शब्द का प्रयोग देखते है जैसे कि किसी फोटो या वीडियो की कॉमेंट में या फिर हम LOL शब्द  प्रयोग करते है किसी दूसरे की पोस्ट की कॉमेंट में तो आखिर में आज हम लोल शब्द का मतलब जानेंगे।
LOL kya hai
LOL meaning

हमारा ज्यादातर समय हम वॉट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर बिताते है और इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स कई ऐसे शब्द का प्रयोग हम देखते है जो हमें जल्द में समझ नहीं आता बल्कि पता चल जाता है कि कौनसा शब्द कहा प्रयोग म लेना चाहिए लेकिन हम उस अगर किसी को समझना चाहे तो समझा नहीं सकते तो इन बहोत सारे सोशल मीडिया शब्द में से एक शब्द "LOL" के बारे में बात करेंगे और में आपको बताउगा की आखिर लोल शब्द का मतलब क्या होता है।

LOL kya hai?


LoL = " laughing out loud ( जबरदस्त हसी ) "  
इंटरनेट के क्षेत्र में लोल बहोत तेजी से लोकप्रिय होने वाला शब्द है  इसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है आज कल लोग full form को छोड़ कर short form यूज करना ज्यादा पसंद करते है तो कुछ ऐसे वर्ड भी है जो कुछ अटपटे है जैसे कि LoL शब्द, तो लोल शब्द का मतलब होता है जबरदस्त हसी यानी कि किसी जोक या फनी वीडियो या इमेज पर हसना आने पर लोल यानी कि LOL शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

आज कल हर कोई इंटरनेट चलता हुआ नजर आता है जितने लोग इंटरनेट से जुड़ रहे है उतने ही नए शब्द नजर आ रहे है और हर किसी शब्द का अलग अलग मतलब होता है और अगर आपको किसी और शॉर्ट वर्ड को जानना है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपको उस वर्ड यानी कि शब्द की जानकारी दे सके तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो शेयर जरूर करें।।

No comments:

Post a Comment